On the Ashtami date of Krishna Paksha in the month of Kartik, women will observe Ahoi Ashtami fast for their children. Ahoi Mata is worshiped in this fast. It is believed that by observing this fast, Ahoi Mata is pleased and gives a boon to childless children to get children. The children of a woman who observes this fast have a long life. They get good health and happiness and prosperity. Know Ahoi Ashtami 2021 Puja Vidhi and Ahoi Ashtami Vrat Vidhi.
कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपनी संतान के लिए करेंगी. इस व्रत में अहोई माता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस व्रत के करने से अहोई माता प्रसन्न होती हैं और नि:संतान को संतान प्राप्ति का वरदान देती हैं. इस व्रत को करने वाली महिला की संतानें दीर्घायु होती हैं. उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और सुख समृद्धि मिलती है. यहां जानें अहोई अष्टमी पूजा विधि और अहोई अष्टमी व्रत विधि ।
#AhoiAshtamiPujaVidhi